तेरे लिये फिल्म नमस्ते इंग्लंड का गीत है। इस गाने की गायिका आतिफ असलम; आकांक्षा भंडारी ये हैं। साथ ही इस गीत के शब्द जावेद अख्तर ने लिखे हैं।
गाण्याचे शीर्षक: | तेरे लिये |
गायक: | आतिफ असलम; आकांक्षा भंडारी |
संगीत: | मन्नान शाह |
गीत: | जावेद अख्तर |
Tere Liye Lyrics in Hindi
तू हि बता
कौन तू है मेरा
कब से तू दिल मै
रेहता है क्या पता
क्यू लागे मुझे
तेरे बिन जिंदगी
इक पल भी कभी
पायेगी ना ख़ुशी
तुझको पेहचाना
मैने तब जाना
के जिंदा हु मै
तेरे लिये
सिर्फ तेरे लिये
हर पल रहू
मै सिर्फ तेरे लिये
तेरे लिये
सिर्फ तेरे लिये
हर पल रहू
मै सिर्फ तेरे लिये
की कहा
जेडी मंदी ए गल हाय
तू ते ओ
सगदा ए पागल
बात मेरी रही
अनकही अनसुनी
तू समझ ले
सनम
चाहे मे कहू या ना कहु हाय
मै ते जाना दिल से तेरी हु
कल तक हम दोनो अजनबी से थे
राहो मै
आज है तू हि मेरी सांसो मे आहो मे
कोई बतलाये
सपने कब छाये
पास कब आये
यु हम दोनो
जागा है क्या जादो
बस मै हु और बस तू
के जिंदा हु मै
तेरे लिये
सिर्फ तेरे लिये
हरपल रहू
मै सिर्फ तेरे लिये
तेरे लिये
सिर्फ तेरे लिये
हरपल रहू
मै सिर्फ तेरे लिये