सारा इंडिया या गीत चे गायक पायल देव, राधिका बांगिया हे आहेत. ह्या गीत ला संगीत जावेद-मोहसीन यांनी दिली आहे. तसेच ह्या गीत चे शब्द सुरजित खैरहवाला यांनी लिहिले आहेत. आणि टी-मालिका यांनी हे गीत सादर केले आहे.
गाण्याचे शीर्षक: | सारा इंडिया |
गायक: | पायल देव, राधिका बांगिया |
संगीत: | जावेद-मोहसीन |
गीत: | सुरजित खैरहवाला |
संगीत लेबल: | टी-मालिका |
Saara India Lyrics in Hindi
अंखियों में कजरा डाला
कर देता घायल जी
पैरों में छन-छन करती
चांदी की पायल जी
दिल्ली का दिल है धड़के
धड़के जनाब वे
नाचूं बम्बई शहर में
हिलता पंजाब वे
सारे शहरों के सर पे
लग जाएगी बिंदिया
मेरी एक पलक भी झपकुं तो
हिल जाए सारा इंडिया
मेरी एक पलक भी झपकुं तो
हिल जाए सारा इंडिया
मेरे देशी विदेशी गानों से
उड़ जाए सबकी निंदिया
मेरी एक पलक भी झपकुं
हिल जाए सारा इंडिया
साथ चलेगी राज करेगी
तू खुश और आबाद रहेगी
तू मेरी रानी मैं तेरा राजा
हर कंट्री में बात चलेगी
साथ चलेगी राज करेगी
तू खुश और आबाद रहेगी
तू मेरी रानी मैं तेरा राजा
हर कंट्री में बात चलेगी
लाखों दीवाने मेरे इन मस्त अदाओं के
जुल्फें ये भारी पड़ जाए काली इन घटाओं पे
हाँ बचके निकल ना पाऊं
इश्क ज़ंजीर है
नाचूं बम्बई शहर में
हिलता कश्मीर वे
सारे शहरों के सर पे
लग जाएगी बिंदिया
मेरी एक पलक भी झपकुं तो
हिल जाए सारा इंडिया
मेरी एक पलक भी झपकुं तो
हिल जाए सारा इंडिया
मेरे देशी विदेशी गानों से
उड़ जावे सबकी निंदिया
मेरी एक पलक भी झपकुं
हिल जाए सारा इंडिया
साथ चलेगी राज करेगी
तू खुश और आबाद रहेगी
तू मेरी रानी मैं तेरा राजा
हर कंट्री में बात चलेगी
साथ चलेगी राज करेगी
तू खुश और आबाद रहेगी
तू मेरी रानी मैं तेरा राजा
हर कंट्री में बात चलेगी