कूछ भी हो जाये इस गाने की गायिका बी प्राक ये हैं। साथ ही इस गीत के शब्द जानी ने लिखे हैं। और यह गीत Desi melodies प्रसारित द्वारा किया गया है।
गाण्याचे शीर्षक: | कूछ भी हो जाये |
गायक: | बी प्राक |
गीत: | जानी |
संगीत लेबल: | Desi melodies |
Kuch Bhi Ho Jaye Lyrics in Hindi
मै बारीश का मौसम हु
तुझे इक दिन भाउंगा
हो दो दिन देके खुशिया
हशर तक ले आऊंगा
मै बारीश का मौसम हु
मेरा ऐतबार ना करना
कूछ भी हो जाये यारा
मुझे तू प्यार ना करना
हो अखियाँ होंगी तेरी
फिर पाणी का झरना
कुछ भी हो जाये यारा
मुझे टू प्यार ना करना
आ….वो….
तुमने सुधारा था
तुमने बिगाडा है
तुमने किया जो किया
हम तो कभी ना थे यु बेवफा
पर तुने बना दिया
तुमने सुधारा था
तुमने बिगाडा है
तुमने किया जो किया
हम तो कभी ना थे यु बेवफा
पर तुने बना दिया
हो जानी कोलो दूर रेह तेनु समझावान
मेरे कि पता मे कल मर जावा
हो जानी छोड चुका है
अब तो मौत से डरना
कूछ भी हो जायेगा यारा
मुझे तू प्यार ना करना
हो अखियाँ होगी तेरी
फिर पाणी का झरना
कूछ भी हो जाये यार
मुझे तू प्यार ना करना
मै इतना बदल चुका हु सनम
तुझसे जुदाईयाँ कर के
के अब मजा आने लगा है मुझे
बेवफाईयाँ कर के
मै इतना बदल चुका हु सनम
तुझसे जुदाईयाँ कर के
के अब मजा आने लगा है मुझे
बेवफाईयाँ कर के
सोच तेरे बारे जुनून मिल जाता है
छोड किसी को सुकून मिल जाता है
हो पता नही कब किसकी
है बाहो मे मरना
कूछ भी हो जाये यारा
मुझे तू प्यार ना करना
हो अखियाँ होगी तेरी
फिर पाणी का झरना
कुछ भी हो जाये यारा
मुझे तू प्यार ना करना