दिल का फितूर इस गाने की गायिका मोनाली ठाकूर ये हैं। साथ ही इस गीत के शब्द श्लोक लाल ने लिखे हैं। और यह गीत मोनाली ठाकूर प्रसारित द्वारा किया गया है।
गाण्याचे शीर्षक: | दिल का फितूर |
गायक: | मोनाली ठाकूर |
गीत: | श्लोक लाल |
संगीत लेबल: | मोनाली ठाकूर |
Dil Ka Fitoor Lyrics in Hindi
दिल का फितूर है
या इश्क़ है सही में देखते तुझे
लो तेरी हो गयी मैं
हुआ मशहूर है
तू दिल की हर गली में
ऐसा नूर है
के तेरी हो गयी मैं
अब दुनिया से जहां से है ना कोई वास्ता
अब ज़िंदगी के हर पन्ने पे है ये दास्ताँ
होने लगे हम आपके
हम आपके
दिखे एक नज़र तू
मेरा दिल ये भर चला
मंज़र मेरा तू बन गया
हमम्म.. ज़ख़्मों पे मरहम
सा असर है कर चला
रहबर मेरा तू बन गया
ढूंढा कीया जिसे
इश्क़ के मोड पे
तू ही वहाँ पे मिल गया
हम गोर से हाँ
सुनता है हर एक लफ़्ज़ ही तेरा
आईना दिल का दिखलाए
अब तो अक्स ही तेरा
होने लगे हम आपके
हम आपके..
दिल का फितूर है
या इश्क़ है सही में देखते तुझे
लो तेरी हो गयी मैं
हुआ मशहूर है
तू दिल की हर गली में ऐसा नूर है
के तेरी हो गयी मैं
दिल का फितूर है
या इश्क़ है सही में देखते तुझे
लो तेरी हो गयी मैं