गाण्याचे शीर्षक: | हीरिये |
फिल्म: | प्यार का पंचनामा 2 |
गायक: | मोहित चौहान |
संगीत: | हितेश सोनिक |
गीत: | हितेश सोनिक |
हीरिये फिल्म प्यार का पंचनामा 2 का गीत है। इस गाने की गायिका मोहित चौहान ये हैं। साथ ही इस गीत के शब्द हितेश सोनिक ने लिखे हैं।
Hindi Lyrics
हम्म तेरे बदन पे लिख दूं छुपा के
अपनी कोई नयी दास्ताँ
साया भी तेरा रख लूं चुरा के
दूंढ़े हमें फिर ये जहां
हाँ छोड़ा सब माँगा तूझे ऊ..
हाँ छोड़ा सब माँगा तूझे
मैं अब रहा ना मेरा
हीरिये हीरिये..
मैं रंझाना तेरा
ओ..
हीरिये हीरिये..
मैं रंझाना तेरा
ख़्वाबों में तेरे ख़ुदको बसा लूं
इतना करूँ मैं तुझको प्यार
तेरी कहानी अपनी बना लूं
कह दे जो तू बस एक बार
हाँ भुला सब पाया तूझे ऊ..
हाँ भुला सब पाया तूझे
तू है जूनून मेरा..
हीरिये हीरिये..
मैं रंझाना तेरा
ओ..
हीरिये हीरिये..
मैं रंझाना तेरा