गाण्याचे शीर्षक: | हाल-ए-दिल |
चित्रपट: | सनम तेरी कसम (2016) |
गायक: | श्रीरामचंद्र |
संगीत: | हिमेश रेशमिया |
गीत: | समीर |
हाल-ए-दिल फिल्म सनम तेरी कसम का गीत है। इस गाने की गायिका श्रीरामचंद्र ये हैं। साथ ही इस गीत के शब्द समीर ने लिखे हैं।
Hindi Lyrics
हाल-ए-दिल मेरा पूछो ना सनम
हाल-ए-दिल मेरा पूछो ना सनम
आपके इश्क की मदहोशी मे डूबा हैं ये आलम
हाल-ए-दिल मेरा पूछो ना सनम
हाल-ए-दिल मेरा पूछो ना सनम
जब शाम आये, तुम याद आये
तूफान लाये यादों में तुम
बेबाक सी हैं हर इक तमन्ना
गुस्ताखियों में अब दिल हैं गुम
ख्वाबों के काफिले, बातों के सिलसिले
साथ मेरे चले, रात दिन हर घडी
सरगोशी में खोया हैं ये आलम
हाल-ए-दिल मेरा पूछो ना सनम
हाल-ए-दिल मेरा पूछो ना सनम
जाने कहाँ से तुम पास आये
हुए पराये मुझसे सभी
जीने लगी हैं हर सांस मेरी
अब दूर जाना ना तुम कभी
थम गया हैं समा
पल भी हैं खुशनुमा
मैं अकेला यहाँ
आपके प्यास की ख़ामोशी से
भीगा हैं ये आलम
हो हाल-ए-दिल मेरा पूछो ना सनम
हाल-ए-दिल मेरा पूछो ना सनम