गाण्याचे शीर्षक: | साला खडूस |
फिल्म: | साला खडूस |
गायक: | विशाल दादलानी |
संगीत: | संतोष नारायणन |
गीत: | स्वानंद किरकिरे |
साला खडूस फिल्म साला खडूस का गीत है। इस गाने की गायिका विशाल दादलानी ये हैं। साथ ही इस गीत के शब्द स्वानंद किरकिरे ने लिखे हैं।
Hindi Lyrics
मैं ज़रा सा सरफिरा
राहों पे निडर चला
रंग रंग में खौला सा
गुस्सा है मेरा
मुठी भींचा सा
मुक्का है मेरा
साल खड़ूस बोले मुझे
तो क्या हुआ वो..
गुस्सा मेरा उस सा
मुझे चलना सिखाये
फितूर फितूर
मुझे राह दिखाए
दुनिया की रीत मुझे समझ ना आये
जाऊँगा बेख़ौफ़ जहाँ राहें लेके जाएँ
वो हो..
मुझको शर्म कैसी नंगा हूँ मैं
चाहे अकेले हूँ, चंगा हूँ मैं
साल खड़ूस बोले मुझे
तो क्या हुआ वो..