गाण्याचे शीर्षक: | ये लाल इश्क |
फिल्म: | रामलीला |
गायक: | अरिजीत सिंह |
संगीत: | संजय लीला भंसाली |
गीत: | सिद्धार्थ-गरिमा |
ये लाल इश्क फिल्म रामलीला का गीत है। इस गाने की गायिका अरिजीत सिंह ये हैं। साथ ही इस गीत के शब्द सिद्धार्थ-गरिमा ने लिखे हैं।
Hindi Lyrics
ये लाल इश्क, ये मलाल इश्क
ये ऐब इश्क, ये बैर इश्क
इश्क इश्क, इश्क इश्क
तुझ संग बैर लगाया ऐसा
रहा न मैं फिर अपने जैसा
मेरा नाम इश्क
तेरा नाम इश्क
मेरा नाम, तेरा नाम
मेरा नाम इश्क
ये लाल इश्क
अपना नाम बदल दूँ
या तेरा नाम छुपा लूँ
या छोड़ के सारी आग मैं
वैराग उठा लूँ
बस एक रहे मेरा काम इश्क
मेरा काम इश्क
मेरा नाम इश्क
ये लाल इश्क
ये काली रात जकड़ लूँ
ये ठंडा चंदा पकड़ लूँ
दिन रात के बैरी भेद का
रुख मोड़ के मैं रख दूँ
तुझ संग बैर लगाया ऐसा