गाण्याचे शीर्षक: | मौला मेरे |
चित्रपट: | आयना का बायना |
मौला मेरे हे गीत आयना का बायना या चित्रपट मधले आहे.
Marathi Lyrics
मौला मेरे मेरे खुदा
जरा ये बता हुई क्या खता
मागू हि तो कैसी दुआ
बचपन मेरा कहा खो गया
मौला मेरे मेरे खुदा
जरा ये बता हुई क्या खता
मागू हि तो कैसी दुआ
बचपन मेरा कहा खो गया
मौला मेरे मजबूर हु
हिस्सा तेरा पर दूर हु
मे जो चल रहा तेरे राह पर
चिखे मेरी हर आह पर
तू ना सून रहा क़ तू चूप रहा
क्या ये दर्द हे क़ तू सर्द हे
कहा जा राही दुनिया मेरी
कहा खो गयी मन्नत मेरी
मौला मेरे
मौला मेरे तेरा खून हे
बक्षा तेरा ये जुनून हे
दे हौसला हिम्मत मुझे
आ जमीन पर तेरा हक़ मुझे
मौला मेरे जरा हर कर
दे दे प्यार की एक नजर
सुनले जरा मर्जी मेरी करले कबूल मर्जी मेरी
तेरी लह साजी ईस आख मे
तू हे नाचता हर शाख मे
हर शहेर मी तू कुदरत तेरी
कहा खो गयी मन्नत मेरी