गाण्याचे शीर्षक: | मैने खुद को दे दिया है तुझको |
फिल्म: | रागिनी एमएमएस 2 |
गायक: | मुस्तफा जाहिद, क्षितिज तारे |
संगीत: | प्रणय रिजिया |
गीत: | कुमार |
संगीत – लेबल: | टी-मालिका |
मैने खुद को दे दिया है तुझको फिल्म रागिनी एमएमएस 2 का गीत है। इस गाने की गायिका मुस्तफा जाहिद, क्षितिज तारे ये हैं। साथ ही इस गीत के शब्द कुमार ने लिखे हैं। और यह गीत टी-मालिका द्वारा किया गया है।
Hindi Lyrics
हो…
मैने खुद को दे दिया है तुझको
मैं तेरा… हूं तेरा
काटे ना कटे, लेता है ये करवटें
दिन मेरा… दिन मेरा
आ तुझमे बिताऊं रतियां
दिल दिल को सुनाए बतियां
आ तुझमे बिताऊं रतियां
हो तू मुझमे कहीं पे बस जा
हो… आ…
तूने छुआ… तो मैं धड़कने लगा
दिल की दुआ… होठों पे रखने लगा
तूने छुआ… तो मैं धड़कने लगा
दिल की दुआ… होठों पे रखने लगा
आ तुझमे बिताऊं रतियां
दिल दिल को सुनाए बतियां
आ तुझमे बिताऊं रतियां
तू मुझमे कहीं पे बस जेया
हो… आ…
मेरी राहें… कदमों पे तेरे रुके
ये पनाहें… सजदे में तेरे झुके
ये मेरी राहे… कदमों पे तेरे रुके
ये पनाहें… सजदे में तेरे झुके
आ…
मैने खुद को दे दिया है तुझको
मैं तेरा… हूं तेरा
काटे ना कटे, लेता है ये करवटें
दिन मेरा… दिन मेरा
आ तुझमे बिताऊं रतियां
दिल दिल को सुनाए बतियां
आ तुझमे बिताऊं रतियां
हो तू मुझमे कहीं पे बस जा
हो… आ…