गाण्याचे शीर्षक: | मैं वो चाँद |
फिल्म: | तेरा सूरूर |
गायक: | दर्शन रावळ |
संगीत: | हिमेश रेशमिया |
गीत: | समीर अंजन |
मैं वो चाँद फिल्म तेरा सूरूर का गीत है। इस गाने की गायिका दर्शन रावळ ये हैं। साथ ही इस गीत के शब्द समीर अंजन ने लिखे हैं।
Marathi Lyrics
अश्कों में है यादें तेरी
भीगी भीगी रातें मेरी
गुम है कहीं राहें मेरी
मैं तेरे इश्क़ में गुमराह हुआ
मैं तेरे इश्क़ में गुमराह हुआ
मैं वो चाँद जिसका तेरे बिन ना कोई आसमान
मैं वो चाँद जिसका तेरे बिन ना कोई आसमान
मेरी दुआओं में है मन्नत तेरी
तुझको पढ़ा है तू है आयात मेरी
जन्नत तू ही है तू होना ना दूर
अजमत है तुझसे तू ही है मेरा नूर
दिल की सलाखें क़ैद रखे हैं
जैसे परिंदा कोई, हाँ कोई
अश्कों में है यादें तेरी
भीगी भीगी रातें मेरी
गुम है कहीं राहें मेरी
मैं तेरे इश्क़ में गुमराह हुआ
मैं तेरे इश्क़ में गुमराह हुआ
मैं वो चाँद जिसका तेरे बिन ना कोई आसमान
मैं वो चाँद जिसका तेरे बिन ना कोई आसमान
वीरानियों का दिल में लावा जले
अंगारों के साए में हर पल खले
फुरकत का लम्हा फिर से आये ना अब
इस से रिहाई दे दे आये मेरे रब
दिल के तार बंधे हैं ऐसे
जैसे बंधी बेड़ियाँ, बेड़ियाँ..
अश्कों में है यादें तेरी
भीगी भीगी रातें मेरी
गुम है कहीं राहें मेरी
मैं तेरे इश्क़ में गुमराह हुआ
मैं तेरे इश्क़ में गुमराह हुआ
मैं वो चाँद जिसका तेरे बिन ना कोई आसमान
मैं वो चाँद जिसका तेरे बिन ना कोई आसमान