गाण्याचे शीर्षक: | मेरे अल्फाजों की तरह |
फिल्म: | Rocky Handsome |
गायक: | अंकित तिवारी |
संगीत: | अंकित तिवारी |
गीत: | अभेंद्र कुमार उपाध्याय |
संगीत लेबल: | टी-मालिका |
मेरे अल्फाजों की तरह फिल्म Rocky Handsome का गीत है। इस गाने की गायिका अंकित तिवारी ये हैं। साथ ही इस गीत के शब्द अभेंद्र कुमार उपाध्याय ने लिखे हैं। और यह गीत टी-मालिका द्वारा किया गया है।
Hindi Lyrics
तेरे सिवा किसकी सोचूं मैं
मेरी सोच पे तुम बैठे हो
सांसें जहाँ बनती हैं मेरी
उस मोड़ पे तुम रहते हो
तू मेरे अल्फाजों की तरह
तू मेरे अल्फाजों की तरह
गुनगुना लू आजा मैं तुझे
तू मेरी आवाजों की तरह
ओ..
मेरे हाथों से जो अदा हो
उस की चाहत
गुज़रे जो रब के यहाँ से वो
जन्नती सी रह तू
सजदा तुम्हें सौ दफ़ा करूँ
उस रब की तरह दीखते हो
सांसें जहाँ बनती है मेरी
उस मोड़ पे तुम रहते हो
तू मेरे अल्फाजों की तरह
तू मेरे अल्फाजों की तरह
गुनगुना लू आजा मैं तुझे
तू मेरी आवाजों की तरह
ख्वाबों के लबों पे तू ही था रुका
या तेरा नाम था
नींदें मेरी ढूंढती रहीं तुझे
तू कहीं गुमनाम था
लगदा हूँ मैं तेरे हुबहू
और तुम भी मेरे जैसे हो
सांसें जहाँ बनती हैं मेरी
उस मोड़ पे तं रहते हो
ओ.. तू मेरे अल्फाजों की तरह
तू मेरे अल्फाजों की तरह
गुनगुना लू आजा मैं तुझे
तू मेरी आवाजों की तरह