गाण्याचे शीर्षक: | मनोहारी |
चित्रपट: | बाहुबली |
गायक: | दिव्य कुमार, नीती मोहन |
संगीत: | एस.एस. राजामौली |
गीत: | मनोज मुंताशिर |
मनोहारी वारी फिल्म बाहुबली का गीत है। इस गाने की गायिका दिव्य कुमार, नीती मोहन ये हैं। साथ ही इस गीत के शब्द मनोज मुंताशिर ने लिखे हैं।
Hindi Lyrics
https://www.youtube.com/watch?v=snpV6awcBPo
है रात में नशा तेरा तेरा
दिल को तेरे प्यार ने घेरा घेरा
होठों से होठों पे कोई
निशानी तू देजा देजा
मुझ से ही मुझको तू ओ यारा
चुराके तू लेजा लेजा मनोहारी
मनोहारी
मान ले के मान ले के
तेरी बातों ने किया
बिन पिए मुझे शराबी रे
तू ही खोले सारे ताले
सुन ले जाने जाना
तू ही मेरे दिल की चाबी रे
प्याले ये तन आ पी लूं
मैं जमके तू मेरा मेरा
है रात में नशा तेरा तेरा
दिल को तेरे प्यार ने घेरा घेरा
क्या बाज़ू है तेरी
मुझको इन में जीना
जो जादू है तुझमें
होगा वो कहीं ना
तू है सहरा जैसा
मुझे तुझमें ही खो जाना
मेरा तू हो जाना
मुझे तेरा ही हो जाना
मज़े ले ले आ मनोहारी
मनोहारी मनोहारी
प्यार के यह तीखे मीठे
तीर ना चला रे
जान में जान मान जा
प्याले ये तन आ पी लूं
मैं जमके तू मेरा मेरा
है रात में नशा तेरा तेरा
दिल को तेरे प्यार ने घेरा घेरा