गाण्याचे शीर्षक: | बेखुदी |
फिल्म: | तेरा सूरूर (2016) |
गायक: | अदितीसिंग शर्मा, दर्शन रावळ |
संगीत: | हिमेश रेशमिया |
गीत: | समीर अंजन |
बेखुदी फिल्म तेरा सूरूर का गीत है। इस गाने की गायिका अदितीसिंग शर्मा, दर्शन रावळ ये हैं। साथ ही इस गीत के शब्द समीर अंजन ने लिखे हैं।
Hindi Lyrics
बेखुदी बेखुदी मेरे दिल पे ऐसी छाई
तू ही तू मुझमे समाई, बन गई मेरी खुदाई बेलियाँ
दुनिया हो जाए पराई, ना देना मुझको रिहाई
अब कुबूल ना जुदाई बेलियाँ
बेखुदी बेखुदी मेरे दिल पे ऐसी छाई
तू ही तू मुझमे समाई, बन गई मेरी खुदाई बेलियाँ
दुनिया हो जाए पराई, ना देना मुझको रिहाई
अब कुबूल ना जुदाई बेलियाँ
जहाँ जहाँ तेरा चेहरा, वहाँ वहाँ में आँखे
सोचती हूँ अक्सर मैं वो लम्हा लम्हा तेरी बाते
बेखुदी बेखुदी मेरे दिल पे ऐसा छाया
तू ही तू मुझमे समाया, बन गया तू मेरा साया बेलियाँ
दुनिया हो जाए पराई, ना देना मुझको रिहाई
अब कुबूल ना जुदाई बेलियाँ, बेखुदी बेखुदी
कतरा सा मुख़्तसर हैं, इसे सीने से यूँ लगाना
बाग़ी नहीं ये आशिक तेरा, हैं दिल को ना आज़माना
बेनजीर तुझसा कोई ना जहाँ में
तोहमतो से रहना तू अब जुदा
बेखुदी बेखुदी मेरे दिल पे ऐसी छाई
तू ही तू मुझमे समाई, बन गई मेरी खुदाई बेलियाँ
दुनिया हो जाए पराई, ना देना मुझको रिहाई
अब कुबूल ना जुदाई बेलियाँ, बेखुदी बेखुदी
धुंधले हुए हैं मंज़र मेरे, तू राहे इन्हें दिखाना
जज़ीरो से वास्ता हैं मेरा, तू रेहमत का हैं फ़साना
कागजों पे जैसे बिखरी हैं सियाही
कहानी अपनी यूँ कर बयाँ
बेखुदी बेखुदी मेरे दिल पे ऐसी छाई
तू ही तू मुझमे समाई, बन गई मेरी खुदाई बेलियाँ
दुनिया हो जाए पराई, ना देना मुझको रिहाई
अब कुबूल ना जुदाई बेलियाँ, बेखुदी बेखुदी