गाण्याचे शीर्षक: | प्रीत |
फिल्म: | खुबसूरत |
गायक: | जसलीन कौर रॉयल |
संगीत: | स्नेहा खानवलकर |
गीत: | अमिताभ वर्मा |
संगीत लेबल: | टी-मालिका |
प्रीत फिल्म खुबसूरत का गीत है। इस गाने की गायिका जसलीन कौर रॉयल ये हैं। साथ ही इस गीत के शब्द अमिताभ वर्मा ने लिखे हैं। और यह गीत टी-मालिका द्वारा किया गया है।
Hindi Lyrics
जो मैं जानती कि प्रीत करे दुःख होए
तो नगर ढिंढोरा पीटती कहती
प्रीत ना करियो कोई
जो मैं जानती कि मन खुद बैरी होय
हर डगर ढिंढोरा पीटती कहती
प्रीत ना करियो कोई
तो नगर ढिंढोरा पीटती कहती
प्रीत ना करियो कोई
हर डगर ढिंढोरा पीटती कहती
प्रीत ना करियो कोई
काश के यूँ हो जावे, नींद मेरी खुल जावे
और कोई कहदे हमसे, ये सपना था
ये सपना था, पर ये सच ना था
क्या जानू मैं कौन है सपना
और सच कैसा होए
जो मैं जानती की प्रीत में पागल होए
तो ढोल नगाड़ा पीट के कहती
प्रीत ना करियो कोई
जो मैं जानती की मन खुद बैरी होय
हर ड़गर ढिंढोरा पीटती कहती
प्रीत ना करियो कोई
नैन बने बंजारे, फिरते मारे मारे
हर पल तेरी बात निहारे
पल-पल भर-भर आए
नैन बने बंजारे, फिरते मारे-मारे
हर पल तेरी बात निहारे
पल-पल भर-भर आए
पल-पल भर-भर आए
मन मोरा मुरझाए, काहे तरसे बदरा बरसे
दिल से निकले हाय
जो मैं जानती की प्रीत में पागल होए
तो ढोल नगाड़ा पीट के के कहती
प्रीत ना करियो कोई
जो मैं जानती की मन खुद बैरी होय
हर नगर ढिंढोरा पीटती कहती
प्रीत ना करियो कोई, प्रीत ना करियो कोई