गाण्याचे शीर्षक: | पलट मेरी जान |
फिल्म: | टोटल सियापा |
गायक: | अली जफर |
संगीत: | अली जफर |
गीत: | अली जफर |
पलट मेरी जान फिल्म टोटल सियापा का गीत है। इस गाने की गायिका अली जफर ये हैं। साथ ही इस गीत के शब्द अली जफर ने लिखे हैं।
Hindi Lyrics
हल्की हल्की ख़ुश्बू सी तुम हो
जैसे सुबहों का जादू हो
धीमी धीमी इस पल में तुम हो
जैसे झरने में बादल हो
तुम्हें छू लूं तो तुम उड़ जाओ
तुमको पकडूं तो शर्मा जाओ
पलट मेरी जान
कुछ मेरी सुन
कुछ अपनी सुना
मुझको सीने से ले तू लगा
मेरी धड़कन हुई है जवान
पलट मेरी जान
तू मेरा दिन तू मेरी सुबह
मेरी खामोशियों कि सदा
मेरे इश्क़ कि तू इन्तेहा
ओस में छलकी बूंदों जैसी हो
सुबहों में छनती किरणो जैसी
जिस रुत में हो, खिल जाए वो
गीतों में लफ़्ज़ों कि तरह
मीठे सुरों का हो बयान
मैं पलक झपकुं तुम आ जाओ
ठंडी साँसों को गरमा जाओ
पलट मेरी जान
इश्क़ तेरा ही मेरा जहां
रूह में मेरी तेरा गुमान
तेरी चाहत में मैं हूँ फ़ना
पलट मेरी जान
देखा है मैंने तुझमें ख़ुदा
है ईबादत तेरी हर अदा
मेरे इश्क़ कि तू इंतेहा हो