गाण्याचे शीर्षक: | नमक पारे |
फिल्म: | राजा नटवरलाल |
गायक: | ममता शर्मा, अनुपम आमोद |
संगीत: | युवा शंकर राजा |
गीत: | इरशाद कामिल |
नमक पारे फिल्म राजा नटवरलाल का गीत है। इस गाने की गायिका ममता शर्मा, अनुपम आमोद ये हैं। साथ ही इस गीत के शब्द इरशाद कामिल ने लिखे हैं।
Hindi Lyrics
नौ बजे का था वादा भुलाया तूने वो निभाया ना था
हाय नौ बजे का था वादा बुलाता है ये दिल
निगाहों से ज़्यादा
हां.. सीने में सांसें हैं भारी भारी
तेरा नशा सा है यारा तारी
दिल में हैं जिसे अंगारे
तेरी राहें देखें
मेरे होठों के नमक पारे नमक पारे
तेरी राहें देखें
मेरे होठों के नमक पारे नमक पारे
होंठ से सलवटें रात से करवटें
क्यों भला ना मिटें क्या जाने कोई
मैं से तू जोड़ दे चूड़ियां तोड़ दे
काम को छोड़ दे तो माने कोई
आंखों से बाहों में आ जाए तू
थामूंगी ऐसे की ना जाए तू
बदले मैं ले लूंगी यूं ही सारे
तेरी राहें देखें
मेरे होठों के नमक पारे नमक पारे
तेरी राहें देखें
मेरे होठों के नमक पारे नमक पारे
होश हैं लापता पास आ ना सता
मुझको तू हो आता ये मांगू दुआ
रात का दौर हो प्यार पे गौर हो
और हो और हो वो जो ना हुआ
हाथों से अपने ही निकली हूं मैं
थोड़ी सी मस्ती हूं पगली हूं मैं
जो भी है मेरे वो तेरा रे
तेरी राहें देखें
मेरे होठों के नमक पारे
तेरी राहें देखें
मेरे होठों के नमक पारे