गाण्याचे शीर्षक: | तू है की नहीं |
फिल्म: | रॉय |
गायक: | अंकित तिवारी |
संगीत: | अंकित तिवारी |
गीत: | अभेंद्र कुमार उपाध्याय |
संगीत लेबल: | टी-मालिका |
तू है की नहीं फिल्म रॉय का गीत है। इस गाने की गायिका अंकित तिवारी ये हैं। साथ ही इस गीत के शब्द अभेंद्र कुमार उपाध्याय ने लिखे हैं। और यह गीत टी-मालिका द्वारा किया गया है।
Hindi Lyrics
मुझसे ही आज मुझको मिला दे
देखूं आदतों में, तू है की नहीं
हर सांस से पूछ के बता दे
इनके फासलों में, तू है की नहीं
मैं आस-पास तेरे और मेरे पास
तू है की नहीं.. तू है की नहीं..
तू है की नहीं.. तू है की नहीं..
दौड़ते हैं ख्वाब जिनपे रास्ता वो तू लगे
नींद से जो आँख का है वास्ता वो तू लगे
तू बदलता वक़्त कोई खुशनुमा सा पल मेरा
तू वो लम्हा जो ना ठहरे आने वाला कल मेरा
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है की नहीं..तू है की नहीं..
तू है की नहीं.. तू है की नहीं..
इन लबों पे जो हंसी है इनकी तू ही है वज़ह
बिन तेरे में कुछ नहीं हूँ मेरा होना बेवजह
धूप तेरी ना पड़े तो धुंधला सा मैं लगूं
आके साँसे दे मुझे तू, ताकी ज़िंदा मैं रहूँ
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है की नहीं..तू है की नहीं..
तू है की नहीं.. तू है की नहीं..