गाण्याचे शीर्षक: | तूम जैसी हो |
गायक: | टोनी कक्कर |
संगीत: | टोनी कक्कर |
गीत: | टोनी कक्कर |
संगीत लेबल: | Desi Music Factory |
Hindi Lyrics
माना डर से घर पे आती हो
माना डर से ही जग पाती हो
माना दर्द दिल के छुपाती हो
माना रोती नही पकाती हो
तुम जैसी हो तुम अच्छी हो
तुम जैसी हो तुम सुंदर हो
तुम जैसी हो तुम अच्छी हो
तुम जैसी हो तुम सुंदर हो
माना चेहेरे पे कुछ डाग है
माना दिल मै गेहेरे घाव है
माना सजना सवरना आता नही
माना आदते कुछ खराब है
तूम जैसी हो तुम अच्छी हो
तुम जैसी हो तुम सुंदर हो
तूम जैसी हो तुम अच्छी हो
तुम जैसी हो तुम सुंदर हो
माना तेरा कोई हमदम नही
तू अकेले किसी से कम नही
बच्चे खुद स्कूल जाते है
पापा लेने नही आते है
तूम जैसी हो तुम अच्छी हो
तुम जैसी हो तुम सुंदर हो
तूम जैसी हो तुम अच्छी हो
तुम जैसी हो तुम सुंदर हो