तुम ना हो इस गाने की गायिका अर्जुन कानुंगो, प्रकृति काकर आणि एम अजय वास ये हैं। साथ ही इस गीत के शब्द कुणाल वर्मा ने लिखे हैं। और यह गीत VYRLOriginals द्वारा किया गया है।
गाण्याचे शीर्षक: | तुम ना हो |
गायक: | अर्जुन कानुंगो, प्रकृति काकर आणि एम अजय वास |
संगीत: | एम अजय वास |
गीत: | कुणाल वर्मा |
संगीत लेबल: | VYRLOriginals |
Hindi Lyrics
तू जबसे दूर गया
सफर मै छुट गया
मुझे सब याद राहा
मगर तू भूल गया
जिस दिन तुझे था अपना कहा
मुझे मै ना मै जरा भी रहा
कुछ भी है मेरा ना बाकी रहा
अब यहान
तू ना हो तो क्या फिर
ओ दिल तेरे पास है
तुम ना हो तो क्या फिर
ओ तुमसे हि प्यार है
तू ना हो तो क्या फिर
ओ दिल तेरे पास है
तुम ना हो तो क्या फिर
ओ तुमसे हि प्यार है
तुम ना हो तो
मै ले जा रही हु मोहब्बत तेरी
है सही मैने माना शिकायत तेरी
तू नजर मै रहे या रहे दूर तू
पर हमेशा मेरा साथ है
जो गुजर के भी गुजर ना सका
जिंदगी का तू है ऐसा समा
ना कभी मुझसे तू होगा जुदा
अलविदा
तू ना हो तो क्या फिर
ओ दिल तेरे पास है
तुम ना हो तो क्या फिर
ओ तुमसे हि प्यार है
तू ना हो तो क्या फिर
ओ दिल तेरे पास है
तुम ना हो तो क्या फिर
ओ तुमसे हि प्यार है
तुम से हि प्यार है
तुम से हि
तुम से हि प्यार है
तुम से हि
तुम से हि प्यार है
तुम से हि
तुम से हि प्यार है
तुम से हि प्यार है
तुम ना हो तो