गाण्याचे शीर्षक: | कैच मी इफ़ यू कैन |
चित्रपट: | द एक्सपोज (2014) |
गायक: | हिमेश रेशमिया, मिका सिंग, मोहित चौहान, नीती मोहन, शाल्मली खोलगडे, शुभांगी तिवारी |
संगीत: | हिमेश रेशमिया |
कैच मी इफ़ यू कैन फिल्म द एक्सपोज का गीत है। इस गाने की गायिका हिमेश रेशमिया, मिका सिंग, मोहित चौहान, नीती मोहन, शाल्मली खोलगडे, शुभांगी तिवारी ये हैं।
Hindi Lyrics
रातों को चुरा लूं नींद
दिन में चुरा लूं तेरा चैन
कैच मी इफ़ यू कैन बेबी
कैच मी इफ़ यू कैन
ढैन टे नन टा नाना…
दिल में छुपाया
ना किसी को जो बताया
अब नज़रों से होने लगा वो एक्सपोज़
आए.. होठों पे आया ना कभी
समझ ना पाया कोई
राज़ वो धड़कता है दिल में हर रोज़
रातों को चुरा लूं नींद
दिन में चुरा लूं तेरा चैन
कैच मी इफ़ यू कैन बेबी
कैच मी इफ़ यू कैन
ढैन टे नन टा नाना…
साया हूं मैं
छोड़ के जाता नही.
पकड़ना चाहो अगर
हाथों में आता है
इक तेरे दिल की ही धड़कन से
आगे तू रुकता है ये मेरी
मैं सामने हूं तेरे
फिर भी मुझको यह ढूंढे निगाहें तेरी
दिल में छुपाया
ना किसी को जो बताया
अब नज़रों से होने लगा वो एक्सपोज़
आए, होठों पे आया ना कभी
समझ ना पाया कोई
राज़ वो धड़कता है दिल में हर रोज़
रातों को चुरा लूं नींद
दिन में चुरा लूं तेरा चैन
कैच मी इफ़ यू कैन बेबी
कैच मी इफ़ यू कैन
ढैन टे नन टा नाना…
ओ तेरे नैना दी शराब मैनूं चढ़ गयी नि
ओ तेरे नाम दी खुमारी मैनूं लड़ गयी नि
ढैन टे नन टा नाना…
रातों को चुरा लूं नींद
दिन में चुरा लूं तेरा चैन
कैच मी इफ़ यू कैन बेबी
कैच मी इफ़ यू कैन
ढैन टे नन टा नाना…
चाहो जिसे उसको मैं पा के रहूं
वो चाहे हो आसमान
मैं उस तक जा के रहूं
हो.. जिसको मैं हासिल करूं
फिर ना जाए वो बचके मेरे हाथ से
पहचान ले तू यह आदत मेरी
मैं मुकरती नहीं बात से
दिल में छुपाया
ना किसी को जो बताया
अब नज़रों से होने लगा वो एक्सपोज़
आए, होठों पे आया ना कभी
समझ ना पाया कोई
राज़ वो धड़कता है दिल में हर रोज़
रातों को चुरा लूं नींद
दिन में चुरा लूं तेरा चैन
कैच मी इफ़ यू कैन बेबी
कैच मी इफ़ यू कैन
ढैन टे नन टा नाना…