गाण्याचे शीर्षक: | कभी रूहानी कभी रूमानी |
फिल्म: | राजा नटवरलाल |
गायक: | बेनी दयाल |
संगीत: | युवा शंकर राजा |
गीत: | इरशाद कामिल |
कभी रूहानी कभी रूमानी फिल्म राजा नटवरलाल का गीत है। इस गाने की गायिका बेनी दयाल ये हैं। साथ ही इस गीत के शब्द इरशाद कामिल ने लिखे हैं।
Hindi Lyrics
वर्का-वर्का मोहब्बत का लिख दे आज दिल से
लम्हा-लम्हा तू बेहतर सा कर दे आजकल से
तुमसे मिल के मिला मैं खुद से
तुमसे रस्म-ए-वफ़ा सीखी
खुद को सपने दिखाने की आदत
तुमसे पहली दफ़ा सीखी
कभी रूहानी कभी रूमानी करे जवानी तू
कभी रूहानी कभी रूमानी करे जवानी तू
हो चाहे खताएं तू करे, चाहे करूं मैं ग़लतियां
होगी वफ़ा ना कम कभी, होगी ना दूरियां अब दरमियां
तुमसे जुदा होके भला जाना है कहा
महके तेरे ख्याल से खाबों का जहां
शराफ़त भी तू, सियासत भी तू, मेरी यार शैतानी तू
कभी रूहानी कभी रूमानी करे जवानी तू
कभी रूहानी कभी रूमानी करे जवानी तू
हो तू भी ख्याल सा है मेरे, मैं भी तेरा एहसास हूं
मेरी यही है ख्वाहिशें वादे सारे मैं निभा सकूं
कितना चाहूं तुझे बता कैसे मैं कहूं
तेरा ही था, तेरा ही हूं, तेरा ही रहूं
सुने जो खुदा तो मांगूं दुआ कभी ना हो बेगानी तू
कभी रूहानी ना ना ना न
ना ना ना ना
वर्का-वर्का मोहब्बत का लिख दे आज दिल से
लम्हा-लम्हा तू बेहतर सा कर दे आजकल से