गाण्याचे शीर्षक: | ए ख़ुदा |
फिल्म: | Rocky Handsome |
गायक: | राहत फतेह अली खान |
संगीत: | सनी बावरा, इंदर बावरा |
गीत: | सचिन पाठक आणि शेखर अस्तितवा |
संगीत लेबल: | टी-मालिका |
ए ख़ुदा फिल्म Rocky Handsome का गीत है। इस गाने की गायिका राहत फतेह अली खान ये हैं। साथ ही इस गीत के शब्द सचिन पाठक आणि शेखर अस्तितवा ने लिखे हैं। और यह गीत टी-मालिका द्वारा किया गया है।
Hindi Lyrics
ले आई है बीते हुए
लम्हों को फिर हाँ ये ज़िन्दगी
यूँ बेरहम सी हो गयी
लेने चली जान ये ज़िन्दगी
ख़ुदा क्यूँ रूठ गया मुझसे
नहीं था बैर मेरा तुझसे
क्यूँ तूने छीन लिया मुझसे
मेरा जहाँ..
ए ख़ुदा ख़ुदा
तू बता बता..
ले आई है बीते हुए
लम्हों को फिर हाँ ये ज़िन्दगी
यूँ बेरहम सी हो गयी
लेने चली जान ये ज़िन्दगी
ख़ुदा क्यूँ रूठ गया मुझसे
नहीं था बैर मेरा तुझसे
क्यूँ तूने छीन लिया मुझसे
मेरा जहां..
ए ख़ुदा ख़ुदा
तू बता बता..
ये क्या किया ख़ुदा.. हाय
ये क्यूँ किया ख़ुदा..
बता मेरे ख़ुदा..
थी क्या मेरी खता..
बेजान सी है ज़िन्दगी
हर सांस है ग़मज़दा
ये क्या किया ख़ुदा.. हाय
ये क्यूँ किया ख़ुदा..
बता मेरे ख़ुदा..
थी क्या मेरी खता..
उम्मीद है टूटी हुई
तनहाइयों का दौर है
है ख्वाहिशें बिखरी हुई
खामोशियों का शोर है
बुला ले अपने पास मुझे
ना आये जीना रास मुझे
क्यूँ तूने छीन लिया मुझसे
मेरा जहां..
ए ख़ुदा ख़ुदा
तू बता बता..
ये क्या किया ख़ुदा.. हाय
ये क्यूँ किया ख़ुदा..
बता मेरे ख़ुदा..
थी क्या मेरी खता..
बेजान सी है ज़िन्दगी
हर सांस है ग़मज़दा
ये क्या किया ख़ुदा.. हाय
ये क्यूँ किया ख़ुदा..
बता मेरे ख़ुदा..
थी क्या मेरी खता..