गाण्याचे शीर्षक: | ए खुदा खुद को |
फिल्म: | लाल रंग |
गायक: | समीर खान, मीर मुख्तियार अली |
संगीत: | मॅथियस ड्युप्लेसी |
गीत: | कौसर मुनीर |
ए खुदा खुद को फिल्म लाल रंग का गीत है। इस गाने की गायिका समीर खान, मीर मुख्तियार अली ये हैं। साथ ही इस गीत के शब्द कौसर मुनीर ने लिखे हैं।
Hindi Lyrics
ए खुदा खुद को तुझसे मिलाने चला मैं
अपने दर्दो को कंधो पे लादे चला मैं, चला मैं
चलो ना मेरे साथ में, खड़ा हूँ तेरी राहो में
ए खुदा खुद को तुझसे मिलाने चला मैं
खेंच खेंच के खुद को को लो वापीस चला मैं, चला मैं
चलो ना तेरी चाह में, उठा ले मुझे बाहों में
तू या तो खुद से मिला दे
या तू मुझको मिटा दे, या मुझे आँख कर
तू या तो मुझको सजा दे
या तू मुझको जज़ा दे, या मुझे माफ़ कर ए खुदा
बेखुदी में यूँ मुझसे जो मिलने चला तू
भूलता हैं क्यूँ बन्दे मैं सब जानता हूँ
ये जान तेरी हैं मेरी, ये रूह तेरी भी मेरी
तू मुझसे ही तो शुरू था
मुझपे ही तो ख़तम हैं, मुझसे हैं तू बना
तू पूछ के सरवरो से
अपने पैगम्बरों से, मांग तुझसे पनाह
मैं या तो तुझको पनाह दूं
या तो तुझको मिटा दू, या तुझे प्यार दू
मैं या तो तुझको जला दू
या तो तुझको बुझा दू, या तुझे मार दू मैं खुदा