गाण्याचे शीर्षक: | आहिस्ता आहिस्ता |
चित्रपट: | शादी के साइड इफेक्ट्स |
गायक: | फरहान अख्तर |
संगीत: | मिकी मॅक्लेरी |
गीत: | अंकुर तिवारी |
Hindi Lyrics
आहिस्ता आहिस्ता महफ़िलें मेरी
सूनी हो गयीं, खो गयीं
ज़माना था
थी रौशनी
अब सायों में है
गुज़री एक शाम फिर, तनहा मेरी
ओ आहिस्ता आहिस्ता सब
सब गए संग छोड़ के
ये राहें हुई कब जुदा
ना जाने किस मोड़ पे
एक लम्हा भी ना मिला
कह पाते कुछ हम
और ये सब हुआ आहिस्ता आहिस्ता
आहिस्ता आहिस्ता
अब होके तन्हा
मैं हूँ और ज़िन्दगी ख़ामोशी कि
ओ आहिस्ता आहिस्ता सब
सब गए संग छोड़ के
ये राहें हुई कब जुदा
ना जाने किस मोड़ पे
एक लम्हा भी ना मिला
कह पाते कुछ हम
और ये सब हुआ आहिस्ता आहिस्ता
आहिस्ता आहिस्ता गुज़रा है कल
बिखरी हैं टुकड़ों में अब यादें तेरी
ओ आहिस्ता आहिस्ता सब
सब गए संग छोड़ के
ये राहें हुई कब जुदा
ना जाने किस मोड़ पे
एक लम्हा भी ना मिला
कह पाते कुछ हम
और ये सब हुआ आहिस्ता आहिस्ता