गाण्याचे शीर्षक: : | आइना |
फिल्म : | द बॉडी |
गायक: | अर्को, तुलसी कुमार, नेहा कक्कर |
संगीत: | अर्को |
गीत: | अर्को |
संगीत लेबल: | T-series |
आइना फिल्म द बॉडी का गीत है। इस गाने की गायिका अर्को, तुलसी कुमार, नेहा कक्कर ये हैं। साथ ही इस गीत के शब्द अर्को ने लिखे हैं। और यह गीत T-series कंपनी द्वारा किया गया है।
Hindi Lyrics
तेरा हु तेरे सामने
बनाले मुझे
आईना के मेरे हर लाफ्झ का…
तू ही एक मयना
तेरा हु तेरे सामने
बनाले मुझे
आईना के मेरे हर लाफ्झ का…
तू ही एक मयना
तू चाहे इल्झाम दे
या फिर कर ले गिला
सहुंगा हर दर मैन
जो मुझमे बस तू मिला
तेरा हु तेरे सामने
बनाले मुझे
आईना के मेरे हर लाफ्झ का…
तू ही एक मयना
है जहान पे मेरी जुस्तुझू
हो के तुझसे हो तो रूबरू
मुझे मरहम मिला
और तभी आंखों से उतरी हसी
मेरे होठो पे आके बसी
मुझे हमदम मिला
तेरा हु तेरे सामने
बनाले मुझे
आईना के मेरे हर लाफ्झ का…
तू ही एक मयना
तेरा हु तेरे सामने
बनाले मुझे
आईना के मेरे हर लाफ्झ का…
तू ही एक मयना