गाण्याचे शीर्षक: | अगर तू होता |
फिल्म: | बागी |
गायक: | अंकित तिवारी |
संगीत: | अंकित तिवारी |
गीत: | अभेंद्र कुमार उपाध्याय |
संगीत लेबल: | टी-मालिका |
अगर तू होता फिल्म बागी का गीत है। इस गाने की गायिका अंकित तिवारी ये हैं। साथ ही इस गीत के शब्द अभेंद्र कुमार उपाध्याय ने लिखे हैं। और यह गीत टी-मालिका द्वारा किया गया है।
Hindi Lyrics
https://www.youtube.com/watch?v=2nVNoKpXl9M
मेरी राहों में पड़े
तेरे पैरों के निशान
ने कहा ने कहा
तेरी साँसों से जुडी
मेरी साँसों की वफ़ा
ने कहा ने कहा
गिरते उन आंसुओं में
कुछ तो तुझसा लगे हैं
इन अश्कों में मैं ना होता
अगर तू होता तो, ना रोते हम
अगर तू होता तो, ना रोते हम
अगर तू होता तो, ना रोते हम
अगर तू होता तो, ना रोते हम
पाऊँ को थे मिले ज़मीन की तरह
आँखों में क्यूँ हुए नमी की तरह
दिल को तुम कहते थे ख़ुदा का है घर
छोड़ के क्यूँ गए अजनबी की तरह
गिरते उन आंसुओं में
कुछ तो तुझसा लगे हैं
इन अश्कों में मैं ना होता
अगर तू होता तो, ना रोते हम
अगर तू होता तो, ना रोते हम
अगर तू होता तो, ना रोते हम
अगर तू होता तो, ना रोते हम
बिन तेरे देखूं मैं, ज़रा सा लगूं
ग़म से ही आजकल भरा सा लगूं
छोड़ दे साथ ना ज़िन्दगी में
सोच के बात ये, डरा सा लगूं
गिरते उन आंसुओं में
कुछ तो तुझसा लगे हैं
इन अश्कों में मैं ना होता
अगर तू होता तो, ना रोते हम
अगर तू होता तो, ना रोते हम
अगर तू होता तो, ना रोते हम
अगर तू होता तो, ना रोते हम